|
फाइल चित्र |
पहले दिन मुकुट पूजन, नारद मोह, विश्व मोहनी स्वयंवर का होगा मंचन
जनकपुर मिथिला धाम के कलाकार करेंगे श्रीरामलीला का मंचन
आजमगढ़: नगर के पुरानी कोतवाली में प्रतिवर्ष होने वाली ऐतिहासिक श्रीरामलीला का मंचन 24 सितंबर से शुरू होगा। मंचन श्री बाबा बैजनाथ श्रीरामलीला मंडल (जनकपुर मिथिला धाम) बिहार के कलाकार प्रतिदिन रात आठ बजे से प्रस्तुत करेंगे। श्रीरामलीला समिति के संयोजक विभाष सिन्हा ने बताया कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीरामलीला का शुभारंभ 24 सितंबर को मुकुट पूजन, नारद मोह, विश्व मोहनी स्वयंवर, मनु तपस्या के मंचन से होगा। इसके बाद 25 को रावण जन्म, रावण अत्याचार, 26 को श्रीराम जन्म, विश्वामित्र आगमन, ताड़का वध, 27 को सीता जनम, नगर दर्शन, फुलवारी, मीना बाजार, 28 को धनुष यज्ञ, लक्ष्मण-परशुराम संवाद का मंचन होगा। इसी क्रम में रविवार 29 सितंबर कोे श्रीराम विवाह, कलेवा और सीता विदाई का मंचन किया जाएगा 30 सितंबर को कैकेयी कोप, राम वनवास, एक अक्तूबर को श्रीराम केवट संवाद, सूपनखा नककटैया, दो अक्तूबर को सीताहरण, राम-सेवरी संवाद, राम-सुग्रीव मित्रता, बालि वध का मंचन होगा। जबकि तीन को लंका दहन, रामेश्वर स्थापना, चार को अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, पांच को कुंभकरण, मेघनाथ और रावण वध का मंचन होगा। छह अक्तूबर को विश्राम रहेगा। सात को भरत मिलाप और राजगद्दी का मंचन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में श्रीरामलीला स्थल पहुंच भगवान की लीलाओं का आनंद उठाने का आह्वान किया।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment