उड़ीसा प्रांत में 28-जी इंडिया थिएटर ओलंपियाड में प्रतिभाग करेंगे
रवानगी से पूर्व भविष्य दीप कला केंद्र संस्था और समाजसेवियों ने बढ़ाया उत्साह
आजमगढ़: उड़ीसा प्रांत में होने वाले 28-जी इंडिया थिएटर ओलंपियाड इंडिया डांस म्यूजिक एंड ड्रामा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए भविष्य दीप कला केंद्र आजमगढ़ की 13 सदस्यीय टीम रवाना हुई। रवानगी से पूर्व मंगलवार को बस स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर टीम का हौसला अफजाई किया। रवानगी से पूर्व संस्थान के सचिव अभय सिंह ने बताया कि हमारी टीम उड़ीसा में हो रहे 28जी इंडिया थिएटर ओलंपियाड नेशनल ड्रामा, डांस, म्यूजिक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रवाना हो रही है। इसी क्रम में 13 सदस्यीय टीम में जनपद के श्रेष्ठ कलाकार प्रतिभाग करेंगे और हमें पूरी उम्मीद है कि राष्ट्रीय पटल पर हम आजमगढ़ को गौरवान्वित करने का काम करेंगे। हमारी टीम में जीतू चौहान, विभय कुमार, ग्रुप डांस व कत्थकार निमिषा सिंह, कमलेश चौहान, सन्नी चौहान, अमित यादव, अंकिता यादव, तनु कुमारी, गोविंद कन्नौजिया, सन्नी कुमार, रवि कन्नौजिया, विशेषांक चौहान शामिल है। उक्त कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों के उच्च कोटि के कलाकार प्रतिभाग करेंगे। जिसमे हमारी टीम वर्सेटाइल डांस क्रू अपने जिला आजमगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी। मौके पर पहुंचकर बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए संस्था की संरक्षिका श्रीमती अरूणिमा सिंह ने बताया कि उड़ीसा में प्रतिवर्ष उत्कल युवा सांस्कृतिक संघ द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें पूरे भारत से कई प्रदेशों के नृत्य प्रतिभागी प्रतिभाग करते हैं, और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते है। उक्त राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना ही अपने आप में बड़ी बात हैं। उन्होंने प्रत्येक बच्चों से कहाकि अपना शत-प्रतिशत देने पर ही ध्यान होना चाहिए, निश्चित ही सफलता कदम चूमेगी। 13 सदस्यीय टीम आजमगढ़ से बस द्वारा वाराणसी पहुंचेगी और वहां से दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से उड़ीसा हेतु रवाना होगी। टीम को बधाई देने वालों में श्रीमती विजयलक्ष्मी मिश्रा, डी पी मौर्या, अरूणिमा सिंह, शरद गुप्ता, शरद गुप्ता, नीलम सिंह, राहुल सिंह, अलका सिंह, अमित लता सिंह, बबिता जसरसरिया, गुड़िया सिंह, विजयलक्ष्मी मिश्रा, शरद गुप्ता, सारिका सिंह, निरूपमा पाठक आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment