राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त गोल्ड मेडलिस्ट डा० महमूद मौजूद रहेंगे - आशीष गोयल,सचिव, नेत्र मंदिर अस्पताल
आजमगढ़: शहर के हर्रा की चुंगी स्थित नेत्र मंदिर अस्पताल पर शनिवार को एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इस नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सीतापुर से आए नेत्र चिकित्सक डॉक्टर महमूद आंखों का परीक्षण के साथ ऑपरेशन भी करेंगे। अस्पताल के सचिव आशीष गोयल ने इस आशय की जानकारी दी। आशीष गोयल ने बताया कि डॉ. महमूद राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त चिकित्सक और साथ ही गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। इस नेत्र चिकित्सा शिविर में दूर दराज से लोग अपने नेत्र का परीक्षण कराने के लिए समय से आकर रजिस्ट्रेशन करा लें। अस्पताल के सचिव आशीष गोयल ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आम गरीब व जरुरत मंद का नि:शुल्क इलाज कराया जा सके।
Blogger Comment
Facebook Comment