.

.
.

आजमगढ़: डीएम ने 100 शैय्या अस्पताल अतरौलिया का औचक निरीक्षण किया



पैथोलॉजी की खराब मशीनें और ऑक्सीजन प्लांट को चालू कराने का दिया निर्देश

चिकित्सकों व स्टाफ की नियुक्ति शासन को अवगत कराएंगे -डीएम

आजमगढ़: 01 सितम्बर-- जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने राजा जय लाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त अस्पताल, अतरौलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम इमरजेंसी वार्ड में जाकर मरीजों का हालचाल लिया, तत्पश्चात इमरजेंसी वार्ड में रखी दवाइयों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होने एक्स-रे रूम में जाकर एक्स-रे टेक्निशियन से एक्स-रे प्लेट और रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। पैथोलॉजी लैब में जाकर जिलाधिकारी ने टेस्ट और ब्लड सैम्पल के बारे में जानकारी प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान वहां कुछ मशीनें खराब होने पर तत्काल उन्हें बनवाने के लिए निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, मेडिकल का निरीक्षण किया। अस्पताल में कुछ स्टाफ और डॉक्टर की कमी है। स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट यहां कोई नहीं है, ऑक्सीजन प्लांट भी क्रियाशील नहीं पाया गया, वही पैथोलॉजी में भी कुछ मशीनें ठीक नहीं हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें शीघ्र ठीक करवाकर क्रियाशील करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की तैनाती हेतु शासन को अवगत कराया जायेगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इंद्र नारायण तिवारी, तहसीलदार श्री रामानुज शुक्ला, नायब तहसीलदार श्री धर्मेंद्र सिंह, सीएमएस श्री प्रदीप कुमार, चिकित्सक श्री हमीर सिंह, थाना प्रभारी श्री नदीम अहमद फरीदी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment