महराजगंज थाना के देवारा कदीम (नहरूमपुर) गांव में 02 लग्जरी गाड़ियों में थे आरोपित
आजमगढ़: जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा कदीम (नहरूमपुर) गांव में मंगलवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे ग्रामीणों ने बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए दो लग्जरी कार सवार पांच लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछ-ताछ में जुटी है । उक्त गांव के करिया का पूरा निवासी व्यक्ति का दस वर्षीय पुत्र बगल के देवारा जदीद गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा चार का छात्र है । प्रतिदिन की भांति बच्चों के साथ पैदल स्कूल गया था । छुट्टी के बाद वह साथियों के साथ घर वापस लौट रहा था । बच्चे ने बताया कि वह घर से लगभग एक किलोमीटर पहले पहुंचा था कि सड़क पर दो कारें आकर रुकीं जिसमें सवार लोगों ने उसे बुलाकर रास्ता पूछा और और हाथ पकड़ कर गाड़ी में खींचने लगे, तभी उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगो ने दौड़ कर दोनों कार सवार पांचो लोगों को पकड़ लिया और पिटाई कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सफेद डस्टर व एक काले रंग की क्रेटा कार जिस पर छत्तीसगढ़ का नंबर अंकित है के साथ पांचों आरोपियों को थाने लेकर आई और पूछताछ में जुट गयी । पकड़े गये आरोपियों में एक छत्तीसगढ़, एक अंबेडकर नगर तथा तीन गोरखपुर के निवासी बताए जा रहे हैं । समाचार लिखे जाने तक मामले से संबंधित तहरीर लिखी जा रही थी। थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा ने कहां की मामले की छानबीन की जा रही है । तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।
Blogger Comment
Facebook Comment