रानी की सराय थाना पुलिस ने रूदरी मोड़ से गिरफ्तार किया
आजमगढ़: दिनांक 05.09.2022 को थाना रानी की सराय क्षेत्र की एक व्यक्ति ने शिकायत की कि संदीप यादव पुत्र सूर्यभान यादव निवासी चक सेठवल थाना रानी की सराय व उसके दोस्त दीपेश यादव पुत्र रमेश यादव व सुरेन्द्र यादव पुत्र बलिराम यादव द्वारा उसकी पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष को कहीं भगा ले गये है तथा पूर्व मे जान से मारने की धमकी भी दी गयी है। इस के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 287/22 धारा 363/366/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम संदीप यादव आदि 03 पर पंजीकृत कर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गयी। उप निरीक्षक अजय प्रताप सिंह अपने हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अभियुक्त संदीप यादव पुत्र सूर्यभान यादव निवासी चकसेठवल और दीपेश यादव पुत्र रमेश यादव ग्राम चकसेठवल को शनिवार को दिन में रूदरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो का न्यायालय को चालान किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment