बोले भाजपा नेता, सिद्ध हो गया कि सपा गुंडों की पार्टी है
आजमगढ़: इटौरा स्थित मंडलीय जेल में बंद सपा विधायक व पूर्व सांसद रमाकांत यादव से सोमवार को मुलाकात करने आए पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव जब जेल परिसर में मौजूद थे उसी दौरान वहां मौजूद पूर्व एमएलसी ने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ राजनैतिक गलियारे में सुर्खियां बटोरने लगा। हुआ यूं कि दोपहर के समय जिला कारागार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ वहां पहुंचे नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी। जेल मैनुअल के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री के साथ जेल के अंदर जाने की कुछ लोगों को ही अनुमति मिली थी। ऐसे में तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जेल परिसर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान धक्का देने को लेकर पूर्व एमएलसी कमला यादव से एक कार्यकर्ता से नोंकझोंक हो गई। फिर क्या वरिष्ठ नेता ने उस पर हांथ उठा दिया। इस दौरान पूर्व एमएलसी और कार्यकर्ता के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव भी फंस गए थे। बहरहाल भीड़ में शामिल अन्य लोगों की वजह से किसी तरह मामला शांत हुआ लेकिन कुछ कार्यकर्ता कहने लगे की यह गलत बात है। वहीं घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। भाजपा नेता आनंद गुप्ता का का कहना है कि समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है यह एक बार फिर से सिद्ध हो गया जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में ही सपा कार्यकर्ता की पिटाई कर दी गई और पिटाई करने वाले भी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग किया। वहीं सपा के निवर्तमान अध्यक्ष हवलदार यादव ने युवक को कार्यकर्ता बताने से परहेज किया।
Blogger Comment
Facebook Comment