गौरक्षा और जनसंख्या नियंत्रण पर कानून समेत अनेकों मुद्दे उठाती रहेगी विहिप-अशोक अग्रवाल
आजमगढ़: आर्यमगढ़ नगर के हर्रा की चुंगी स्थित जीवनधारा गौशाला से मंगलवार को दोपहर 12 बजे विहिप के 58वें स्थापना दिवस पर धूमधाम से आर्यमगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकाली गयी। इस अवसर विहिप गोरक्षप्रान्त के प्रांत मंत्री कुंवर नागेंद्र सिंह ने भगवा झंडा दिखाकर रैली को हर्रा की चुंगी से रवाना किया। बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक एवं विहिप के जिला मंत्री गौरव रघुवंशी ने कहा कि बाइक रैली आर्यमगढ़ जनपद में हजारों बाइक लेकर कार्यकर्ता सम्मिलित हुए और सभी ने अपनी सामूहिक शक्ति का प्रकटीकरण कर आज़मगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने का संदेश दिया है। विहिप के विभाग अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि विहिप की ध्येययात्रा के 58 वर्ष पूर्ण हुए हैं और इस कालखंड में विहिप ने राममंदिर, अमरनाथ यात्रा, धारा 370, रामसेतु के संरक्षण हेतु संघर्ष किया और सफल हुए आगे गौरक्षा पर केंद्रीय कानून, जनसंख्या नियंत्रण कानून समेत अनेकों मुद्दे विहिप उठाती रहेगी। बाइक रैली में जिले भर से कार्यकर्ता हर्षाेल्लास के साथ सम्मिलित हुए। इस अवसर पर दिव्यांशु जी, कुंवर गजेंद्र, दीनानाथ सिंह, जिला कार्याध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह पप्पू, आशीष गोयल, संतोष गुप्ता, अभिषेक जायसवाल दीनू, चंदन सिंह, विमल मौर्य, शंकर यादव, शशांक तिवारी, राजन गुप्ता, उत्कर्ष, अंकुर गुप्ता, किशन मोदनवाल, अरविंद अग्रवाल, अरविंद मोदनवाल, नीरज अग्रवाल, राघवेंद्र मिश्र, सूरज निषाद, हिमांशु राज, अभी निषाद, हर्ष गुप्ता, राजन गोंड, मुनीब गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, गौरव गुप्ता, विवेक शर्मा, गोपाल जायसवाल, आशीष जायसवाल, हरिओम, अमर सिंह, उदय प्रताप, अनिरुद्ध, बलवन्त, प्रदीप, अभय, मिथुन निषाद, रवि निषाद, विशाल गुप्ता, प्रवीण तिवारी, चुलबुल पांडेय इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment