10 किलो गांजा, बिक्री के 74900 रूपये व दो बाइक बरामद
आजमगढ़: मुबारकपुर पुलिस द्वारा आज चेकिंग के दौरान मां-बेटी सहित चार अर्न्तजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में गांजा, गांजा के बिक्री किये हुए पैसे और दो मोटर सायकिल बरामद हुई है। प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजकुमार सिंह द्वारा हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र के दरियाबाद पुल के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुहम्मदाबाद की तरफ से पिट्ठू बैग लेकर दो मोटर सायकिल से चार लोग आते हुए दिखाई दिये। पुलिस ने संदिग्ध होने की आशंका पर उक्त दोनों मोटर सायकिल सवारों को रोक कर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पिट्ठू बैग से 10 किलो गांजा व गांजा बिक्री के 74900 रूपये बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों में बृजेश चौहान 20 वर्ष पुत्र बालदेव चौहान निवासी बिजहरी थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर, रमेश चौहान उम्र 48 वर्ष पुत्र स्व0 कन्हैया चौहान निवासी अमाव थाना सहाबगंज जनपद चन्दौली, दिया उर्फ दीपू चौहान उम्र 20 वर्ष पुत्री स्व0 खरपत्तू चौहान निवासी देवराज थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर, मंशा देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी स्व0 खरपत्तू चौहान निवासी देवराज थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment