सुबह टहलते समय दीदारगंज-सरायमीर मार्ग पर हुई घटना,बाइक छोड़ चालक फरार हुआ
आजमगढ़ : दीदारगंज-सरायमीर मार्ग पर महुवारा गांव स्थित नहर पुलिया के समीप मंगलवार को मोटरसाइकिल की चपेट में आने से किराना व्यवसायी की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक छोड़कर सवार फरार हो गया। पुष्पनगर बाजार निवासी जेठू गुप्ता मंगलवार की सुबह टहलने के लिए हर दिन की तरह से टहलने के लिए दीदारगंज-सरायमीर मार्ग पर महुवारा नहर पुलिया की तरफ जा रहे थे। अभी वह पुलिया के समीप पहुंचे ही थे कि दीदारगंज की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे स्वजन शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। रोते-बिलखते स्वजन शव को घर ले आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और सवार की तलाश में जुट गई है। मृतक के पुत्र राजन गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक राजाबाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में बड़े थे। उनके दो पुत्र और एक पुत्री हैं। पत्नी गीता सहित स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था।
Blogger Comment
Facebook Comment