.

.
.

आजमगढ़: एसपी अनुराग आर्य को मिला गोल्ड मेडल


उपलब्धि का श्रेय जिले की जनता और विभाग की टीम भावना को - अनुराग आर्य

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को बेहतर कार्य के लिए शासन की ओर से गोल्ड मेडल दिया गया है। साल भर पहले जिले में कार्यभार संभालने वाले अनुराग ने पहले ही दिन कहा था कि गलत की पहचान करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद उन्होंने माफिया कुंटू सिंह, प्रदीप सिंह कबूतरा के अलावा कई माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए संपत्ति कुर्की की भी कार्रवाई की। इसके अलावा कई मामलों में नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद ठीक से विवेचना कराई तो असली गुनहगार जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे और निर्दोष की जान बची। माहुल जहरीली शराब कांड और टीईटी परीक्षा में शुचिता भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की थी। एसपी ने खुद की उपलब्धि का श्रेय जिले की जनता और विभाग की टीम भावना को दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment