.

.
.

आजमगढ़: शिब्ली इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य व पूर्व प्रबंधक पर गबन का मुकदमा


डीआइओएस ने पूर्व प्रबंधक को तीन दिन में संंबंधित धनराशि के खाते में जमा करने को कहा

आजमगढ़ : संस्थागत अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को बिना किसी मान्यता के ही वित्तविहीन का छात्र बनाकर अवैधानिक तरीके से एक करोड़, 22 लाख, 47 हजार, 36 रुपये अतिरिक्त वसूलने और वसूल की गई धनराशि किसी भी खाते में जमा न किए जाने के आरोप में शिब्ली नेशनल इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य निसार अहमद व पूर्व प्रबंधक अब्दुल कैय्यूम के विरुद्ध कालेज प्रबंध समिति के प्रबंधक मिर्जा महफूजुर्रहमान ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है। प्रकरण में डीआइओएस उमेश कुमार त्रिपाठी ने पूर्व प्रबंधक को तीन दिन में संंबंधित धनराशि विद्यालय के खाते में जमा करने के निर्देश दिए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment