जेल में मोबाइल समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने के बाद हो रही है कार्रवाई
आजमगढ़: मंडलीय जिला कारागार में 12 मोबाइल समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने के मामले में रविवार को शासन के निर्देश पर एक और बड़ी कार्रवाई हुई। माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के छह सदस्यों को जिला कारागार से गैर जिले की जेलों में भेजा गया है। जेलर विकास कटियार ने बताया कि शिव प्रकाश यादव उर्फ प्रकाश को केंद्रीय कारागार नैनी, राजेंद्र यादव केंद्रीय कारागार बरेली प्रथम, दुर्ग विजय सिंह केंद्रीय कारागार आगरा, रिजवान उर्फ जुम्मन जिला कारागार इटावा, विजय यादव उर्फ सचिन केंद्रीय कारागार बरेली व बालकरन यादव को केंद्रीय कारागार बरेली द्वितीय भेजा गया है। पुलिस ने बदमाशों को नए ठिकाने तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किया था। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस जेल सुपरिटेंडेंट, जेलर, डिप्टी जेलर समेत छह जेल कर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। आठ बंदियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे के साथ 12 मोबाइल से बरामद सिम के सीडीआर भी पुलिस निकाल रही है। इससे सफेदपोशों के चेहरे भी बेनकाब होने की संभावना जताई जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment