बिलरियागंज के छीही और बरदह के सरायमोहन गांव के हैं मामले
आजमगढ़: जिले में दो अलग अलग जगहों पर संदिग्ध हाल में 02 महिलाओं की ससुराल में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बिलरियागंज के छीही गांव में बुधवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर जान से मारने का आरोप लगया है।गाजीपुर के जंगीपुर थाने के गांधीनगर वार्ड के रहने वाले अकबर अली ने 15 वर्ष पहले अपनी बहन की शादी बिलरियागंज के छीही गांव निवासी बदरुद्दीन से की थी। मर्चरी हाउस पहुंचे मृतका के भाई व स्वजन ने जान से मारने का आरोप लगाया। बताया कि दोनों अक्सर झगड़ा करते थे। सुबह दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद मेरी बहन को बदरुद्दीन ने मार डाला, जबकि पति बदरुद्दीन ने बताया कि बुधवार की सुबह जब अपनी बच्चियों को स्कूल छोड़ने गए तो सब कुछ ठीक था, लेकिन जब लौटा, तो जमीन पर शकीला बानो तड़प रही थी। कुछ ही देर बाद मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बिलरियागंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि भाई की तहरीर पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आगे की कारवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।व हीं बरदह क्षेत्र के सरायमोहन गांव में बुधवार की रात विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए डायल 112 पुलिस को सूचना दी। सरायमोहन(बरदह) गाँव निवासनी कविता देवी पत्नी जमुना राम कि बुधवार की रात में अचानक पेट दर्द शुरु हुआ तो ससुराल पक्ष के लोग आनन-फानन में जौनपुर एक निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी देवगांव कोतवाली के दवना कटौली गांव निवासी भाई कन्हैया लाल को हुई तो उन्होने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को थानों लेकर आयी जहां दोनों पक्ष पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment