.

.
.

आजमगढ़: सावन के आखिरी सोमवार को लेकर  पुलिस ने किया रूट डायवर्जन


07 अगस्त रविवार की रात 10 बजे से लागू होगा रूट डायवर्जन



आजमगढ़: यातायात पुलिस द्वारा श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को भॅवरनाथ मन्दिर पर आने वाले श्रद्धालुओ और कॉवरियों को देखते हुए रुट डायवर्जन किया गया है। जो रविवार 7 अगस्त की रात 10 बजे से किया जायेगा। विवरण निम्नवत है। 1-फैजाबाद रोड से आने वाले सभी भारी वाहन भॅवरनाथ चौराहा, जुनैदगंज चौराहा, हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा, सिधारी हाईडिल चौराहा, नरौली तिराहा होकर अपने गंतब्य को जायेगी। 2. गोरखपुर रोड से आने वाले सभी भारी वाहन हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा, सिधारी हाईडिल चौराहा, नरौली तिराहा होकर अपने गंतब्य को जायेगी। 3-वाराणसी, शाहगंज, जौनपुर, इलाहाबाद रोड से आने वाले सभी भारी वाहन जिसे जनपद गोरखपुर, अम्बेडकरनगर वायॉ अपने गंतव्य को जाना है वे वाहन, बेलइसा, ओवरब्रीज, रेलवे स्टेशन तिराहा, नरौली तिराहा, हाईडिल चौराहा, बैठौली तिराहा, हाफिजपुर चौराहा होकर अपने गंतब्य को जायेगी। 4-आजमगढ़ रोडवेज से गोरखपुर, फैजाबाद, रोड से जाने वाली रोडवेज/प्राईवेट बसे नरौली तिराहा, सिधारी हाईडिल चौराहा, बैठौली तिराहा, हाफिजपुर चौराहा होकर अपने गंतब्य को जायेगी। यह व्यवस्था रविवार को रात 10 बजे से सोमवार शाम 6.00 बजे तक लागू रहेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment