.

.
.

आजमगढ़: भक्ति व देश भक्ति गीतों पर देर रात तक झूमे श्रोता


शिव तांडव,राधा कृष्ण के नृत्य ने विशेष छठा ही बिखेर दी

जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति खत्रीटोला ने अमृत महोत्सव पर किया आयोजन

आजमगढ़: शहर के खत्रीटोला मुहल्ले में बुधवार की देर शाम को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जो देर रात तक जारी रहा। जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति खत्रीटोला के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में सुल्तानपुर के विनोद पूनम चंद्रा झांकी परिवार ग्रुप व जीयनपुर से आए कलाकारों के ग्रुप ने सांस्कृतिक, देशभक्ति और भक्ति गीतों पर अपने एक से एक नृत्य का प्रदर्शन कर लोगों को देर रात तक बांधे रखा। कलाकारों के साथ ही वहां मौजूद दर्शक गण भी जमकर झूमे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी, समाजसेवी दीनू जयसवाल, ब्लाक प्रमुख मिर्जापुर बलवंत यादव, सभासद विशाल श्रीवास्तव, सुंदरम अग्रवाल, गोविंद दुबे, समेत अन्य अतिथि गण मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण सुल्तानपुर से आए कलाकारों के ग्रुप के प्रदर्शन रहा। जिसमें भगवान शंकर, मां काली, भगवान गणेश, हनुमान जी, भगवान कृष्ण व देवी राधा समेत आर्मी जवान एवं भारत माता अन्य देवी देवताओं के रूप में कलाकारों ने मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया। खास बात रही कि भगवान शंकर के प्रदर्शन के दौरान जीवित सर्प को देख लोग हैरत में पड़ गए। जीवित सर्प के साथ शंकर भगवान का रूप धरे कलाकार ने दर्शक दीर्घा में प्रवेश किया तो लोगों में सिरहन पैदा हो गई। कुल मिला कार्यक्रम को देख लोग रोमांचित हो गए। भस्म व गुलाब की होली संग लोग जमकर थिरके। वहीं राधा कृष्ण के नृत्य ने विशेष छठा ही बिखेर दी। रात करीब एक बजे राष्ट्रगान संग कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment