गंभीरपुर स्थित आंगन ढाबा के पास साइकिल से उतर कर स्कूल जाते समय कार ने रौंदा
आजमगढ़:गंभीरपुर क्षेत्र के लहबरियां बाजार स्थित आंगन ढाबा के पास बुधवार की सुबह स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा को कार ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के साथ गंभीरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया और भाग रहे कार सहित चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चालक को पूछताछ के लिए थाने ले गई। जमीन मोहम्मदपुर (गंभीरपुर) गांव निवासी सलोनी चौहान मां राधिका इंटर कालेज अमौड़ा में 12वीं छात्रा थी। उसका इकलौता भाई राजू अमजद अली इंटर कालेज मेंं इंटर का छात्र है। प्रतिदिन की तरह भाई-बहन अलग-अलग साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकले। राजू अपने स्कूल चला गया और सलोनी साइकिल से अपने स्कूल जा रही थी कि लहबरियां बाजार स्थित आंगन ढाबा से स्कूल के लिए जाने वाले रास्ते की ओर जाने के लिए साइकिल से उतरकर पैदल सड़क पार कर रही थी कि उसी समय कार रौंदते हुए आगे निकल गई। स्थानीय लोगों का शोरगुल सुनकर कार चालक आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही मां सरिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment