जन्मदिन मनाने की जगह शहादत दिवस पर पंहुचे प्रख्यात चिकित्सक डा० अनूप
अंजान शहीद के शहीद मेले में पूर्वांचल के बलिदानी परिवार सम्मानित हुए
आजमगढ़: जिले की सगड़ी तहसील के अंजान शहीद नत्थूपुर बाजार में स्थित शहीद पार्क में कारगिल बलिदानी रामसमुझ यादव की स्मृति में मंगलवार को 22वें शहीद मेले का आयोजन किया गया, जिसमें पहुंचे सैकड़ाें लोगों ने बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। भोजपुरी गायक विजय चौहान एवं शिल्पी राज ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, तो छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि कारगिल योद्धा और होशियारपुर, हरियाणा के रहने निवासी मेजर दीपचंद ने कहा कि यह गजब की विडंबना है कि सरहद पर अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले लोगों को आज तक वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वह हकदार हैं। वीर चक्र और परमवीर चक्र विजेता के नाम आज तक न तो एक रेलवे स्टेशन का नाम रखा गया और न ही किसी सामाजिक संस्थान का, जिसके चलते लोग उनके पराक्रम को याद कर सकें। कहा कि करोड़ों रुपये का तिरंगा फहराया गया, लेकिन किसी बलिदानी परिवार को इसमें शामिल करने का प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने पूर्वांचल के 18 बलिदानी परिवारों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। इसी की क्रम में पूर्वांचल क्षेत्र के प्रख्यात न्यूरो चिकित्सक डा० अनूप सिंह यादव ने पिछले वर्षों की तरह अपने जन्मदिवस को शहीद रामसमुझ यादव की शहादत दिवस के रूप में उपस्थित हो कर मनाया। आयोजकों ने उनका मंच पर स्वागत और सम्मान भी किया। मेजर की पत्नी सुशीला देवी, बलिदानी रामसमुझ के भाई प्रमोद यादव, पिता राजनाथ यादव, बॉलीवुड लेखक मनोज कुमार यादव, पंकज यादव, अजमतगढ़ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा, विधायक अखिलेश कुमार यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार यादव, मंजू सिंह, नौशाद अहमद, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, दुर्गा प्रसाद यादव, निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, राम सरीख यादव, निरंजन यादव, रामवृक्ष यादव, राकेश सिंह गुड्डू आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment