भाई को राखी बांधने निकली थी,दो बाईकों की हुई टक्कर
आजमगढ़ : जीयनपुर क्षेत्र के चुनहवां मोड़ पर गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में महिला की मौत हो गई, जबकि उनके भांजा समेत दो लोग घायल हो गए। जीयनपुर पुलिस घायलों को जिला अस्पताल भेजने के बाद विधिक कार्रवाई में जुट गई। डाक्टर ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर वाराणसी भेज दिया। जीयनपुर के धनछुला जमीन हरखोरी गांव की सविता बिलरियागंज के पातीखुर्द गांव निवासी अपने भांजा विनोद और उनकी मां बच्ची देवी के साथ दोपहर में बाइक से कंधरापुर के गौरीनारायणपुर गांव निवासी अपने भाई सुरेंद्र पासवान को राखी बांधने घर से निकली थीं। जीयनपुर के चुनहवा मोड़ के पास आजमगढ़ की तरफ से आ रही दूसरी बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें तीनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डा. राघवेंद्र सिंह ने सविता को मृत घोषित कर दिया। विनोद और बच्ची की इलाज के बाद भी हालत में सुधार न हुआ तो वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि, स्वजन दोनों घायलों को शहर में ही सिधारी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment