सांसद निरहुआ व अभिनेत्री आम्रपाली ने किया उद्घाटन, मोह रहीं हैं शानदार प्रस्तुतियां
हमके सावन में चुनरी मंगाई दा पिया, घर पहुंचा दा पिया ना...
आजमगढ़: हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान की तरफ से शनिवार की देर शाम हरिहरपुर गांव में तीन दिवसीय हरिहरपुर कजरी महोत्सव का शानदार आगाज हुुआ। शुभारंभ सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ व भोजपुरी सिने अभिनेत्री आम्रपाली दुबे व श्यामसुंदर चौहान, रमेश यादव, ब्लाक प्रमुख राजेंद्र यादव, समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू, उपेंद्र दुबे, डा ओपी पांडेय व डा संदीप पांडेय वाराणसी वाराणसी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर किया। स्व. प्रमोद मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह को आगे बढ़ाया गया। प्रथम चरण में हरिहरपुर घराने के बाल कलाकार समूह ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इसके बाद भारतीय संगीत कला केंद्र के बाल कलाकारों ने गणेश वंदना प्रस्तुति से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। तीसरे चरण में हरिहरपुर घराना की होनहार युवा गायिका सारिका दास ने कजरी गीत व राग भूपाली में भजन प्रस्तुत किया। गोरखपुर से आईं मुख्य कलाकार कोमल मौर्या हिना ने एक से बढ़कर एक कजरी, झूमर, खेलता सोहर आदि प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया गया। जैसे ही उन्होंने ‘हमके सावन में चुनरी मंगाई दा पिया, घर पहुंचा दा पिया ना..., झूला पड़े रोज कुंजन में झूले अवध बिहारी ना..., सावन की बदरिया कारी रे सावन की बदरिया कारी रे जिया भारी रे... और रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे आदि की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मन मोह लिया। इसके बाद बहुतेरे कलाकारों ने एक से बढ़कर कजरी गीत की झड़ी लगा दी गई। जिसे सुनकर श्रोता गदगद हो गए। जिले के गायक राजेश रंजन एवं शाह आलम ने भी कजरी गीत प्रस्तुत किया गया तो सार्तिका दास, रोशनी, संतोष मिश्र, जूही पांडेय, पूजा, तान्या की प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। संचालन अनिल मिश्र व शीतला मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान के निदेशक अजय मिश्र ने आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment