आजमगढ़-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटिला के पास हुआ हादसा
आजमगढ़: आजमगढ़-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटिला के पास शनिवार को सड़क किनारे पहले से खड़े ट्रक में पीछे से चावल लदा ट्रक भिड़ गई। इसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। रानी की सराय पुलिस ने हाईवे पर खड़ी ट्रक को थाने ले गई और उसके चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया है। बिहार से चावल लेकर ट्रक जबलपुर (पंजाब) जा रहा था। कोटिला के पास हाईवे पर खड़े ट्रक से पीछे से जा भिड़ा। वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए। स्टेयरिंग में फंसे चालक बब्बू निवासी अहमहा, मऊ की मौत हो चुकी थी। उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला गया। खलासी कमलेश कुमार (पता अज्ञात)को गंभीर चोट आने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment