हरिहरपुर के साथ ही जिले को विकास के नए आयाम पर पहुंचाया जाएगा- दिनेश लाल यादव
हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष हरिहरपुर घराना गौरव सम्मान वरिष्ठ कलाकार का भेंट किया जाता रहा है, इस बार जैसे ही हरिहरपुर घराना गौरव सम्मान के लिए भोजपुरी कलाकार व आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के नाम की घोषणा की गई समूचा क्षेत्र तालियों से गूंजाएमान हो उठा। हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान के निदेशक अजय मिश्र, अध्यक्ष राजेश मिश्र, कोषाध्यक्ष उदय मिश्र, संगठन मंत्री सहयोगी प्रवीण मिश्र, राहुल मिश्रा, नितेश मिश्रा आदि द्वारा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को हरिहरपुर संगीत घराना गौरव सम्मान संयुक्त रूप से भेंट किया गया। वहीं अभिनेत्री आम्रपाली दुबे को नीलम मिश्रा सहित कई महिलाओं द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही सम्मान आशादीप के चेयरमैन डॉ ओपी पांडे, संदीप पांडे द्वारा आशादीप वाराणसी से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने हरिहरपुर के विकास के साथ ही जनपद के विकास की बात कही। निरहुआ ने वादा किया कि वे दिन दूर नहीं जब हरिहरपुर में फिल्म शूटिंग की जाएगी और ंहरिहरपुर संगीत महाविद्यालय' निर्माण कराकर आजमगढ़ को विकास के नए आयाम पर पहुंचाया जाएगा। इसके बाद आजमगढ़ के गायक राजेश रंजन एवं शाह आलम द्वारा कजरी गीत प्रस्तुत किया गया तो सार्तिका दास, रोशनी, संतोष मिश्र, जूही पांडेय, पूजा, तान्या की प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। सितार तबला वादन सर्वोदय मिश्र, पुरूषोत्तम मिश्र वाराणसी अपनी प्रस्तुति दिए वहीं पूर्वी गीत अनमोल विजय, आयुष टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया। संगीत टीम की जिम्मेदारी वीरू एंड टीम व संचालन अनिल मिश्र व शीतला मिश्र ने निभाई। आंगतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए आयोजक निदेशक अजय मिश्र ने कहाकि हरिहरपुर कजरी महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग देने वाले के प्रति संस्थान दिल से आभारी है। उन्होंने कहाकि कार्यक्रम में कजरी, शास्त्रीय गायन, तबला, सोलो सितार युगल बंदी व मुम्बई, लखनऊ, दिल्ली, गोरखपुर सहित पूर्वी शहरों के कलाकारों की कजरी गीत, भजन, गजल व लोकगीत की प्रस्तुति दो दिन और जारी रहेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment