युवाओं को रोजगार देने को वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन करें - डीएम
आजमगढ़: डीएम विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में कौशल विकास मिशन, आइटीआइ एवं श्रम सेवायोजन विभाग की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग से प्रशिक्षित विभिन्न ट्रेडों के युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाए। रोजगार मेले के आयोजन के लिए तिथि एवं स्थान को सुनिश्चित कर लिया जाए। गोरखपुर, वाराणसी एवं प्रयागराज में आने वाली कंपनियों से संपर्क किया जाए और उनके डिमांड के अनुसार प्रशिक्षित युवाओं का डाटा शेयर करें। इस बार रोजगार मेले में प्लेसमेंट का लक्ष्य कम से कम दो हजार होना चाहिए। डीएम ने निर्देशि किया कि अधिक से अधिक युवा बेरोजगारों को प्लेसमेंट दिलाने के लिए गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। ऐसे छात्र जो दो-तीन वर्ष पूर्व विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं और उनका प्लेसमेंट किसी भी कंपनी में नहीं हुआ है, उनका डाटा कंपनियों को उपलब्ध कराएं। रोजगार मेले मे आने के लिए नई कंपनियों से संपर्क कर आमंत्रित किया जाए। जाब फेयर में प्रतिभाग करने वाले युवाओं का कंप्यूटराइज रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित किया जाए। कंपनियों को प्रशिक्षित युवाओं का जाब प्रोफाइल उपलब्ध कराएं। निर्देश दिया कि मैन पावर सप्लाई करने वाली प्राइवेट एजेंसियों से संपर्क कर युवाओं को रोजगार देना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि ऐसे युवा जो प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं और निजी व्यवसाय करना चाहते हैं, उन्हें बैंकों से भी ऋण दिलाना सुनिश्चित करें। इसके लिए विभागीय अधिकारी उनकी मदद करें। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, श्रम एवं सेवायोजन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व उद्योग एवं अन्य अधिकारी थे।
Blogger Comment
Facebook Comment