लॉन्ड्री संचालक के शिक्षक भाई की पिटाई का आरोप लगाया
थाना प्रभारी अहरौला ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया
आजमगढ़ : धुलाई के लिए दिए गए कपड़े समय पर न मिलने को लेकर माहुल कस्बे में बुधवार की रात बवाल हो गया। एक पक्ष ने लांड्री संचालक के शिक्षक भाई की पिटाई कर दी जिससे नाराज आसपास के लोगों ने माहुल पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अहरौला राजेंद्र प्रसाद सिंह ने आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। कस्बे के गांधी मार्ग पर शिक्षक राजेश कुमार चौधरी परिवार सहित रहते हैं। मकान के अगले कमरे में उनके छोटे भाई पप्पू चौधरी लांड्री चलाते हैं। आरोप है कि रात नौ बजे पठान मोहल्ला निवासी अदनान और फुरकान कपड़े लेने लांड्री पर आए, तो उस समय लांड्री बंद थी। घर के बरामदे में बैठे राजेश से कपड़े की मांग की। लांड्री बंद होने के कारण उन्होंने कपड़े देने से इन्कार कर दिया। इस पर कपड़ा लेने आए युवक नाराज होकर चले गए। आरोप है की उसके कुछ ही देर बाद दोनों युवक अपने पिता कलीम और दो दर्जन से अधिक अन्य लोगों के साथ बाइक से राजेश के घर पर चढ़ आए और उनकी पिटाई कर दी। जान बचाने के लिए राजेश घर में भागे तो घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों से मरपीट व अभद्रता की।
Blogger Comment
Facebook Comment