12 निरीक्षक व उपनिरीक्षक को एसपी ने दी नए थानों की जिम्मेदारी
सिविल लाइन चौकी इंचार्ज समेत 16 उपनिरीक्षकों का बदला कार्यक्षेत्र
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने विभागीय कार्यों में लापरवाही व जनता की समस्याओं के निस्तारण में बिलंब पर अहरौला व देवगांव के प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए 12 निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को नई तैनाती दी है।
पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल देवगांव शशिमौलि पांडेय व प्रभारी निरीक्षक अहरौला राजेंद्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर करते हुए स्वाट टीम प्रभारी गजानंद चौबे को देवगांव का नया कोतवाल बनाया है। मुबारकपुर के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह को अहरौला का चार्ज दिया है। एसओ दीदारगंज कौशल किशोर पाठक को रौनापार, प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर राजकुमार सिंह को मुबारकपुर, प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया रुद्रभान पांडेय को क्राइम ब्रांच भेजा है। प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर नदीम अहमद फरीदी को अतरौलिया, प्रभारी निरीक्षक तहबरपुर राम उजागिर को मेहनाजपुर, अहरौला थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रमेश यादव को तहबरपुर थाने की कमान सौंपी है। रौनापार थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडेय को एसओ कंधरापुर की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने गुरुवार को दो निरीक्षक, शहर के सिविल लाइन चौकी इंचार्ज समेत 16 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र को बलरामपुर चौकी से सिविल लाइन, मधुसूदन चौरसिया को सिविल लाइन से रोडवेज चौकी, सुनील कुमार दुबे रोडवेज चौकी से पहाड़पुर, विनय कुमार दुबे पहाड़पुर से प्रभारी सर्विलांस, नागेश चौधरी गोसाईं की बाजार चौकी से थाना देवगांव, उमाकांत शुक्ल रसीदगंज चौकी से गाेसाईं की बाजार, मोहम्मद शमशाद खां को पुलिस लाइन से रसीदगंज चौकी पर तैनात किया गया है। निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह पल्हना चौकी से गैर जनपद स्थानांतरित, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार राही इमिलिया से पल्हना चौकी, मदन कुमार गुप्ता जीयनपुर थाना से इमिलिया, सुल्तान सिंह थाना महराजगंज से चौकी अजमतगढ़, निरीक्षक राजेश कुमार अजमतगढ़ चौकी से निरीक्षक पद पर जीयनपुर थाने भेजा है। उपनिरीक्षक धनराज सिंह अहरौला से चौकी माहुल, वीरेंद्र कुमार सिंह चौकी अंबारी से उप निरीक्षक कस्बा सरायमीर, हीरेंद्र प्रताप सिंह फूलपुर से चौकी प्रभारी अंबारी व आशुतोष मिश्र की कस्बा सरायमीर से हल्का कस्बा महराजगंज पर तैनाती की है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment