फूलपुर के ग्राम चकनूरी व ऊदपुर की सीमा पर स्थित कुएं में मिला शव
आजमगढ़ :फूलपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकनूरी व ऊदपुर की सीमा पर स्थित कुएं में मंगलवार की सुबह यवुती का शव पाया गया। शव की पहचान 13 अगस्त को घर से गायब टेवगा गांव की सरोजा के रूप में की गई। सुबह रेलवे ट्रैक के बगल से गुजर रहे कुछ लोगों को कुएं से उठ रही दुर्गंध महसूस हुई, तो अंदर झांककर देखा, तो शव नजर आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाने का प्रयास शुरू किया। बाहर निकालने के बाद पता चला कि युवती का शव है। शव की पहचान के लिए थाने का गुमशुदा रजिस्टर देखा गया, तो पता चला कि 13 अगस्त को टेवगा के टिल्ठू ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी लिखाई थी। उनके घर सूचना भेजी गई, तो टिल्ठू ने आकर शव की पहचान की। पिता के प्रार्थना पत्र पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि पहचान हो गई है। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment