उबारपुर लखमीपुर गांव में चोरों ने मंदिर भी नहीं छोड़ा
आजमगढ़ : उबारपुर लखमीपुर गांव स्थित रुद्राणी माता के मंदिर से चांदी का मुकुट व सोने की आंख, जेनरेटर का अल्टीनेटर बुधवार की रात चोरों ने गायब कर दिया। घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह उस समय हुई जब ग्राम प्रधान केशव नाथ यादव पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे। इसकी सूचना चौकी प्रभारी गोसाईं की बाजार नागेश चौधरी को दिए। ग्राम प्रधान केशव नाथ यादव ने बताया कि गायब सामान की कीमत लगभग 80 हजार है। थाना प्रभारी राम प्रसाद बिंद ने पूछा कि मंदिर में ताला लगा था कि नहीं, तो ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में ताला नहीं लगता था।
Blogger Comment
Facebook Comment