अतरौलिया थाना क्षेत्र का मामला, 37 हजार रुपये और मोबाइल लूटा
आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के नंदना बाजार से शुक्रवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर घर जाते समय व्यापारी से बदमाशों ने तमंचे के बल पर 37 हजार रुपये और मोबाइल लूट ली और अतरौलिया बाजार की तरफ फरार हो गए। अतरौलिया के अचलीपुर गांव निवासी असरफ की नंदना बाजार में रेडीमेड कपड़ों और मोबाइल की दुकान है। रात दुकान बंद करके साइकिल से घर जा रहे थे। दुकान से एक किमी दूरी पर मनियारपुर गांव स्थित पुलिया पर पहुंचे ही थे कि अतरौठ बाजार की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और अशरफ को रोक लिया। एक बदमाश ने तमंचा दिखाकर उनकी तलाशी ली और नकदी व मोबाइल लेकर फरार हो गए। अशरफ ने पुलिस को सूचना दी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।
Blogger Comment
Facebook Comment