कार्य में लापरवाही मिली तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी -डीएम
आजमगढ़ 29 अगस्त-- जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज अमृत सरोवर योजना के तहत बिलरियागंज के पटवध कौतुक शिव मंदिर के पास बन रहे अमृत सरोवर एवं नसीरपुर में अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से अमृत सरोवर पर हो रहे कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए अभिलेखों का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अमृत सरोवर पटवध कौतुक पर 09 पुरुष एवं 02 महिला मजदूर तथा अमृत सरोवर नसीरपुर पर हो रहे इंटर लॉकिंग में 02 मिस्त्री एवं 12 मजदूर उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित मजदूरों से कार्य के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी बिलरियागंज को शेष कार्य को गुणवत्तायुक्त एवं मानक के अनुरूप पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने नसीरपुर में निर्माण हो रहे अमृत सरोवर में लग रहे इंटर लॉकिंग को खुदवाकर उसकी गुणवत्ता की जांच किया, जो संतोषजनक पाया गया। उन्होंने कहा कि इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरानर डीसी मनरेगा मिथिलेश तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी बिलरियागंज ओम प्रकाश सिंह, सचिव अभय नरायन राय, प्रशांत श्रीवास्तव, बीबी सिंह, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment