आशा व संगिनियों ने बुधवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
आजमगढ़: तीन माह से मानदेय न मिलने से नाराज आशा व संगिनियों ने बुधवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सीएमओ को मानदेय देने के बजाय सिर्फ आश्वासन देने का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष विभा राय ने कहा कि अप्रैल से अगस्त माह का आशा व संगिनियों का मानदेय नही मिला है। मानदेय न मिलने से उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। इसे लिए आशा/संगिनी सीएमओं कार्यालय का चक्कर लगा रही है। इसके बावजूद विभाग अधिकारियों के कानों पर जूं नही रेंग रहा है। उन्होने सीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मानदेय देने के नाम सिंर्फ आश्वासन दे रहे हैं। डीएम को दिये पत्रक में आशा व संगिनियों ने शीघ्र मानदेय दिलाने की मांग की है। इस मौके पर मीनू भारती, कुसुम सिंह,मीनू यादव,मीरा देवी,रीता देवी, माया देवी,राधिका देवी,गीता देवी, पूनम सिंह आदि शामिल रही।
Blogger Comment
Facebook Comment