अज्ञात पर दर्ज था मामला,वैज्ञानिक विधि से हुई जांच में फैंस गया अपराधी
आजमगढ़: जिले के साइबर अपराध थाने की पुलिस ने इंस्टाग्राम पर एक युवती की फर्जी आईडी बना कर उसे अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में साइबर अपराध की शिकार हुई युवती ने साइबर अपराध थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध उसका अश्लील फोटो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम प्रो० त्रिवेणी सिंह व एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देशन में इस मामले की वैज्ञानिक विधि से की गई विवेचना में गंभीरपुर क्षेत्र के बालडीह ग्राम निवासी रवि पुत्र बालचंद्र गोंड का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने शनिवार को बालडीह गांव में छापेमारी कर आरोपी रवि गोंड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से इस वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment