पवई के खेमीपुर गांव स्थित शारदा सहायक नहर के पास हुई घटना आजमगढ़: पवई के खेमीपुर गांव स्थित शारदा सहायक खंड 32 नहर के पास बच्चों से भरी स्कूली बस बुधवार को खाई में पलट गई। संयोग अच्छा रहा कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कछरा के एक मदरसे की बस क्षेत्र से बच्चों को लेकर जा रही थी कि नहर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 29 बच्चे सवार थे। ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया। सूचना पाकर बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष पवई रत्नेश कुमार दुबे ने बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। बस के फिटनेस की जांच भी पुलिस करा रही है। हादसा क्यों हुआ, इसके बारे में चालक कुछ नहीं बता पा रहा था।
Blogger Comment
Facebook Comment