आजमगढ़: फूलपुर तहसील अंतर्गत माहुल बाजार स्थित सरकारी देशी मदिरा की दुकान से बेची गई नकली व जहरीली शराब ने बीते 21 फरवरी को मौत का जो नंगा नाच किया, उस घटना को सोच कर इलाकाई लोग आज भी सिहर उठते हैं। मौत के सौदागरों द्वारा आयोजित इस खेल में लगभग दर्जनभर लोग असमय काल के गाल में समा गए और करीब पांच दर्जन लोग बुरी तरह प्रभावित होकर अस्पताल पहुंच गए। देश-प्रदेश को हिला देने वाली इस घटना ने शासन-प्रशासन को सकते में डाल दिया था। इसके बाद शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शराब दुकान के अनुज्ञापी एवं सेल्समैनों के साथ ही नकली शराब के अवैध कारोबार से जुड़े कुल 13 लोग गिरफ्तार किए गए। साथ ही अहरौला थाना क्षेत्र के रूपाईपुर गांव में एसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 30 लाख कीमत की नकली शराब व कफ सिरप की बरामदगी की गई थी। इस मामले में अहरौला थाना प्रभारी व दो सिपाहियों के साथ ही आबकारी विभाग के भी अधिकारी व कर्मचारियों को निलंबित किया गया। जबकि इस काले कारोबार से जुड़ी शराब व बीयर की आठ दुकानों को भी निलंबित किया गया था। इस मामले में शामिल आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर व राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध कारोबार से अर्जित की गई उनकी संपत्ति को भी जब्त किया गया है। हाल ही में इस मामले में पूर्व सांसद व वर्तमान व सपा विधायक रमाकांत यादव का भी नाम इस कहानी में जुड़ गया है। वैसे बताते चलें कि माहुल शराब दुकान का अनुज्ञापी रंगेश यादव पुत्र बजरंगी विधायक रमाकांत यादव का भांजा है और वह जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र का निवासी है। इस मामले में चल रही प्रशासनिक कार्रवाई के क्रम में बुधवार को फूलपुर तहसील प्रशासन ने पुलिस बल के साथ मौत के आरोपी रंगेश यादव द्वारा अवैध धन से अर्जित संपत्ति को कुर्क कर लिया। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में फूलपुर तहसील क्षेत्र के मुस्तफाबाद पूरा धन्नी (अम्बारी) मे अवैध धन से अर्जित की गई अचल संपत्ति जिसकी कीमत करीब 67 लाख, 14 हजार 800 रुपए आंकी गई है को प्रसाशन ने कुर्क किया। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार फूलपुर संजय कुमार कुशवाहा, अतरौलिया थानाप्रभारी रुद्रभान पांडेय, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह व एसआई विपिन सिंह, अहरौला थानाप्रभारी राजेन्द्र प्रताप सिंह तथा क्षेत्र से संबंधित लेखपाल व भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment