सराहनीय सेवा पर 80 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति- पत्र दिया
रिवर फ्रंट पर जल नौका तिरंगा मार्च निकाला गया
आजमगढ़: स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ने शहीद पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के कुल 16 परिजनों को किया सम्मानित व उनके परिजनो को भोज कराया । साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले कुल 80 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति- पत्र प्रदान किया। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल व जल पुलिस 36 वीं वाहिनी पीएसी द्वारा संयुक्त रूप से तमसा रिवर फ्रंट पर जल नौका तिरंगा मार्च निकाला गया नौका तिरंगा मार्च विनायक हॉस्पिटल के सामने मोहंती घाट से 04 km तमसा नदी में किया गया । उक्त कार्यक्रम के उपरान्त पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में शहीद पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के परिजनों को सॉल व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया तथा उनके परिजनों को भोज भी कराया गया। इस कार्यक्रम में कुल 06 शहीदों के कुल 16 परिजनों को सम्मानित कर भोज कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले कुल 80 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। उसके उपरान्त जनपद के पुलिस कर्मियों द्वारा देशभक्ति गीत, बांसुरी वादन (बाँसुरी से राष्ट्र धुन), तिरंगा फिल्म के डायलाग, वीर रस से प्रेरित गानों का वादन/नृत्य/नाटक का मंचन किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल द्वारा किया गया है। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजुद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment