1079 दिन से अनुपस्थित थे आरक्षी सतीश कुमार, हुए पुलिस सेवा से बर्खास्त
आजमगढ़: जिले की एसपी अनुराग आर्य ने 1079 दिन से अनुपस्थित चल रहे आरक्षी सतीश कुमार खरवार को बर्खास्त किया है। आरक्षी नागरिक पुलिस सतीश कुमार खरवार (पीएनओ-162094536) पुलिस लाईन्स आजमगढ़ द्वारा 29 अगस्त 2019 को बिना अवकाश के अनुपस्थित हो गये। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के दौरान चुनाव जैसे महत्वपूर्ण ड्यूटी पर वापसी की सूचना दिये जाने के बावजूद भी वापसी न कराये जाने, कर्तव्य निर्वहन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदासीनता तथा स्वेच्छारिता बरतने के आरोप में प्रकरण की प्रारम्भिक जांच जिले के एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ से कराई गई। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने आरक्षी सतीश कुमार खरवार को आरक्षी पद की सेवा से बर्खास्त किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment