आजमगढ़: सपा मुखिया अखिलेश यादव सोमवार की दोपहर बाद जिला कारागार में निरुद्ध फूलपुर-पवई क्षेत्र के सपा विधायक रमाकांत यादव ने मिलने पहुंचे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से इटौरा स्थित जेल आते समय रास्ते में सेहदा के पास पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली ने उन्हें रोककर स्वागत किया। फूलपुर-पवई विधायक रमाकांत यादव बहुचर्चित माहुल शराब कांड समेत कई मामलों में सलाखों के पीछे हैं। हालांकि, एससी-एसटी एक्ट समेत दो मामलों में कोर्ट उनको जमानत दे चुकी है। रमाकांत से अखिलेश का मिलने आना सियासी नजरिए से देखा जाने लगा है। चुनावी गढ़ में बदलते सियासी समीकरण के बीच इसे वर्ष 2024 के लिए महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। दरअसल, धर्म-जाति के समीकरण वाले जिले में भाजपा ने उपचुनाव में ही शिवपाल के खास सिपहसालार को तोड़ वर्ष 2024 की नींव मजबूत कर चुकी है। बसपा की सेंधमारी भी संसदीय उपचुनाव के नतीजे से साफ हो चुकी है। ऐसे में बाहुबली के साथ और दूर रहने के दौरान साइकिल की बदलती चाल के दृष्टिगत मुलाकात को रमाकांत के जरिए चुनावी गढ़ को साधने के रूप में देखा जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment