.

.
.

आजमगढ़: स्वर्णकार की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत


शहर के गुरुटोला मोहल्ले की घटना,तनाव के चलते आत्मघाती कदम उठाने की आशंका

आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरुटोला मोहल्ला में बुधवार की रात एक सराफा व्यवसायी अपनी छत पर टहल रहे थे। उसी दौरान गोली लगने से उनकी मौत हो गई। सराफा व्यवसायी के मौत की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव के पास से तमंचा बरामद कर लिया है। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरुटोला मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय मुन्ना सेठ पुत्र जगदीश सेठ घर पर ही आभूषण बनाने का काम करते थे। बुधवार रात मुन्ना सेठ छत पर टहल रहे थे। तभी गोली चलने की आवाज आई। परिवार के लोग छत पर जाकर देखे तो मुन्ना का शव खून से लतपथ पड़ा था। परिजनों के मुताबिक मुन्ना सेठ लंबे समय से तनाव में थे। कारण कि उन्होंने बैंक के अलावा स्थानीय लोगों से भी कर्ज ले रखा था। पिछले कुछ समय से वह इतने परेशान से थे कि खुद को गोली मारने की धमकी देने लगे थे। घटना की रात को वह खाना खाकर छत पर गए थे। परिवार के लोगों का मानना है कि कर्ज से परेशान होकर उन्होंने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने शव के पास से तमंचा भी बरामद कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शहर कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने बताया कि मुन्ना सेठ ने कई बैंकों से कर्ज लिया था और कई लोगों से पर्सनल कर्ज भी लिया था। जिसको चुकता करने में उसको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में प्रथम दृष्टया यही लगता है कि तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की है। फिर भी पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि तमंचा उनके पास आया कहां से।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment