.

.
.

आजमगढ़: मोटर साइकिल मैकेनिकों तक पहुंचा पुलिस का नोटिस


मोबाइल दुकानदारों एवं कबाड़ कारोबारियों के बाद अब बाइक मैकेनिकों को फूलपुर में नोटिस

आजमगढ़: मोबाइल दुकानदारों एवं कबाड़ कारोबारियों को नोटिस जारी करने के बाद फूलपुर कोतवाल ने अब मोटरसाइकिल मैकेनिकों को नोटिस भेजकर आगाह किया है। नोटिस में कहा गया है कि मोटरसाइकिल बनाते समय यह ध्यान रखें कि कहीं मोटरसाइकिल चोरी की तो नहीं है। किसी भी अपरिचित व्यक्ति से मोटरसाइकिल की खरीद-बिक्री न करें, क्योंकि वह चोरी की भी हो सकती है। फूलपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस की बिना अनुमति के किसी की मोटरसाइकिल न खरीदें। बिना अनुमति के खरीदने पर अगर वह चोरी की निकली, तो यह समझा जाएगा कि दुकानदार ने चोरी कराकर मोटरसाइकिल खरीदी है। अगर किसी की बाइक खरीदते हैं, तो उस पर चेचिस नंबर, इंजन नंबर अंकित हो। बेचने वाले को परखने के बाद ही खरीदें। उसका आइडी प्रूफ और मोबाइल नंबर अपने पास जरूर रख लें। उन्होंने बताया कि बाहर के लोग यदि बाइक बनवाने या बेचने आते हैं और संदिग्ध प्रतीत होते हैं, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment