.

.
.

आजमगढ़: आजम खान वा शहजिल इस्लाम से मिलने क्यों नहीं गए अखिलेश यादव- राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल


सीएए आंदोलन में घायल महिलाओं, जेल में बंद नौजवानों,बुजुर्गों से मिलने नहीं पहुंच सके थे - तल्हा रशादी 

सपा मुखिया के जेल में रमाकांत यादव से मिलने पर राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने उठाया सवाल

आज़मगढ़: राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के आज़मगढ़ जेल में जाकर सपा विधायक रमाकांत यादव से मुलाक़ात पर सख्त एतराज़ जताया है। पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट तलहा रशादी ने प्रेस को जारी वीडियो बयान में सवाल किया कि "यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व आज़मगढ़ के पूर्व सांसद श्री अखिलेश यादव संगीन अपराधों में जेल में बंद अपने विधायक से मिलने तो पहुंच जाते हैं पर किसी अल्पसंख्यक विधायक, सपा के अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं से मिलने जेल नही पहुंच पाते हैं। उन्होंने पूछा कि अखिलेश जी ढाई साल तक जेल में बंद प्रदेश के बड़े नेता आज़म खान से नही मिल पाते, न ही बरेली के अपने विधायक शहजिल इस्लाम जिनकी संपत्ति पर भाजपा सरकार ने बुलडोज़र चला दिया उनसे मिलने जा पाते हैं और न ही अपने आज़मगढ़ के संसदीय कार्यकाल में बिलरियागंज में सीएए आंदोलन के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज में घायल अल्पसंख्यक महिलाओं, जेल में बंद नौजवानों/बुजुर्गों से मिलने पहुंच पाते हैं।
आखिर अखिलेश जी को अल्पसंख्यकों से इतना परहेज़ क्यों है? उत्तरप्रदेश की अवाम और खास तौर से यूपी का मुसलमान ये देख रहा है और इसे याद रखेगा। आज़मगढ़ के बाई इलेक्शन में उसने अपनी नाराजगी का एहसास भर कराया है और अगर सपा मुसलमानों से ऐसे ही परहेज़ करेगी तो याद रहे कि आने वाले 2024 के इलेक्शन में यूपी का मुसलमान भी समाजवादी पार्टी से परहेज़ करने लगेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment