डीएम ने विकास प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर दिए निर्देश
आजमगढ़: डीएम विशाल भारद्वाज ने बुधवार के एडीए (आजमगढ़ विकास प्राधिकरण) कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने एक-एक पटल पर जाकर पटल सहायकों से कार्यों की जानकारी ली। एडीए कार्यालय में प्राधिकरण की तरफ से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। निर्देश दिए कि जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, उसकी निरंतरता बनी रही, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डीएम ने कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की भी जानकारी ली। एडीए सचिव बैजनाथ, एई प्रवीण श्रीवास्तव, जेई बाबू राम वर्मा व हीरालाल गुप्ता, मानचित्रकार बृजभूषण विश्वकर्मा थे।
Blogger Comment
Facebook Comment