आजमगढ़: जिले के मेंहनगर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात सिंहपुर बाजार के समीप मंगई नदी पुल पर चेकिंग के दौरान चोरी के ई-रिक्शा व लगभग डेढ़ किलोग्राम गांजा के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। मेंहनगर थाने के सिंहपुर चौकी प्रभारी सुभाष तिवारी ने अपने सहयोगियों के साथ सोमवार की रात करीब 9.30 बजे मंगई नदी पुल पर चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा चालक को संदेह होने पर रोका। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 1550 ग्राम गांजा बरामद किया चालक के कब्जे से मिले वाहन के बारे में जांच-पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि उक्त वाहन चोरी का है। पकड़ा गया भीम कुमार पुत्र सुभाष राम शहर कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment