.

.
.

आजमगढ़: हत्या के फरार आरोपियों के घर डुग्गी बजा कर फरारी की नोटिस चस्पा



मेंहनगर में फरवरी 2021 में हुई थी कलामुद्दीन की हत्या

आरोपियों के घर पर धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा

आजमगढ़: जिले के थाना मेंहनगर में 82 सीआरपीसी की नोटिस फरार अभियुक्तों के घर चस्पा की गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार, काफी दिनों से हत्या कर मामले में फरार चल रहे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 29/2021 धारा 302/34/504/120 बी आईपीसी व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अलीशेर,मसरुर अहमद पुत्रगण मकबूल अहमद निवासी खुन्दनपुर थाना मेंहनगर के घर कई बार दबिश दी गयी थी। लेकिन वो नहीं मिले उसके बाद 82 सीआरपीसी के तहत जारी फरारी नोटिस का तामिला नियमानुसार घर पर तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की गयी तथा डुगडुगी भी पिटवायी गई। इस अवसर पर गाँव के बहुत से लोग मौजूद रहे उक्त आरोपियो के द्वारा साजिश कर ग्राम खुन्दनपुर के निवासी कलामुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन की हत्या दिनांक 15.02.2021 को करवा दी गयी थी। मृतक कलामुद्दीन के पुत्र फुरकान अहमद निवासी खुन्दनपुर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment