जेल में चिंतन शिविर आयोजित कर बंदियों को भी बंधी राखी
आजमगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने रक्षाबंधन के अवसर पर मंडलायुक्त मनीष चौहान व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को उनके कार्यालय में पहुंच रखी बांधी। बहनों ने जिला कारागार में बंदियों को भी राखी बांधी। राजयोग साधना एवं सकारात्मक चिंतन शिविर का आयोजन कर बंदियों को अच्छे व स्वस्थ विचारों के प्रति प्रेरित किया गया। बुराइयों व व्यसनों से मुक्ति को लेकर शपथ दिलाई गई। जेल के अधिकारी व कर्मचारियों को भी रक्षा सूत्र बांधे गए। जेल में करीब 500 लोगों को रक्षा सूत्र बंधे गए।
Blogger Comment
Facebook Comment