विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई छापेमारी,278 लीटर अवैध देसी शराब बरामद
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर मंगलवार को अवैध शराब बिक्री व तस्करी के कारोबार की रोकथाम के लिए जनपद स्तर पर चलाए गए अभियान में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 278 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया। इस कारोबार में लिप्त रहे 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी के निर्देश पर जिले की पुलिस ने सोमवार को जनपद के 171 ईट भट्टों पर दबिश दी। इसी प्रकार शराब तस्करी व बिक्री से संबंधित 143 संभावित स्थानों पर छापेमारी की। इस दबिश व छापेमारी अभियान में पुलिस ने 18 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 278 लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया। थानावार गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण... 1- थाना बरदह- 39 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 02 गिरफ्तार
2- थाना तरवां- 38 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 02 गिरफ्तार
3- थाना रानी की सराय- 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
4- थाना जीयनपुरः 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
5- थाना बिलरियागंजः 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
6- थाना कप्तानगंजः 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
7- थाना जहानागंजः 18 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
8- थाना गम्भीरपुरः 18 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
9- थाना सरायमीरः 15 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 02 गिरफ्तार
10- थाना मेंहनगरः 15 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
11- थाना पवईः 14 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
12- थाना अतरौलियाः 11 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
13- थाना फूलपुरः 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
14- थाना देवगांवः 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
15- थाना मेहनाजपुरः 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
Blogger Comment
Facebook Comment