आजमगढ़: केशवपुर स्थित छोटी सरयू नदी में सोमवार की शाम चरवाहे की डूबने से मौत हो गई। केशवपुर गांव के राजबली प्रतिदिन की तरह गांव के कुछ लोगों के साथ भैंस चराने के लिए छोटी सरयू नदी किनारे गए थे। अचानक भैंस पानी में चली गई जिसे निकालने के लिए नदी में उतरे और गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। दूसरे चरवाहे ने देखा तो डूबने की सूचना स्वजन को दी। स्वजन ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। मृतक के तीन पुत्र हैं। दूसरी दुर्घटना में अराजी नौबरार देवारा किता प्रथम गांव के समीप सोमवार को पैदल घर लौट रही वृद्व महिला की बाइक के धक्के से मौत हो गई। अराजी नौबरार देवारा किता प्रथम गांव निवासी राजपति दोपहर को खेत से सिंचाई कर पैदल वापस घर लौट रही थीं कि तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमें गिरकर घायल हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्वजन महराजगंज सीएचसी ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इनके तीन पुत्र और दो पुत्रियां है।
Blogger Comment
Facebook Comment