आजमगढ़: मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किए जाने की कार्रवाई एक अगस्त शुरू हुई। रविवार को चले विशेष अभियान के बाद अब तक 77,989 मतदाताओं ने आधार नंबर के साथ फार्म भरे। इसमें 70,850 आफलाइन और 7,139 आनलाइन आवेदन(फार्म-6) भरे गए हैं। अब इन फार्मों को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आधार नंबर एकत्र करने का डोर-टू-डोर अभियान 31 मार्च तक चलेगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कुल 36 लाख मतदाता हैं। भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार मतदाता सूची में शामिल वोटर स्वयं ही वोटर हेल्पलाइन, एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से फार्म-6 बी भरकर प्रमाणीकरण कर सकता है। इसके अतिरिक्त प्रारूप -छह, सात, आठ पोर्टल के माध्यम से आनलाइन भरकर अपना नाम वोटर लिस्ट में पंजीकृत व संशोधित करा सकता है।
Blogger Comment
Facebook Comment