सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने जिले के विकास का दिया आश्वासन
अमृत महोत्सव से युवा पीढ़ी को अपने देश का वास्तविक इतिहास पता चला - डा. मनीष त्रिपाठी
आजमगढ़: सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए मारवाड़ी युवा मंच आजमगढ़ शाखा एवं महिला इकाई मायरा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में श्री मारवाड़ी धर्मशाला में प्रातः 9 बजे झंडारोहण ततपश्चात 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ सदर लोकसभा के सांसद श्री दिनेश लाल यादव निरहुआ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के प्रमुख आर्थो सर्जन एवं समाजसेवी श्री मनीष त्रिपाठी के साथ ही भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी उपस्थित रहीं। सदर सांसद ने मंच के द्वारा समय समय पर किए जा रहे सामाजिक कार्यक्रमों को प्रशंसा करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच से हमारा पुराना नाता है , हम पहले भी यहां आएं है। उन्होंने संस्था को सामाजिक कार्यों में मदद का आश्वासन भी दिया। डा० मनीष त्रिपाठी ने सर्वप्रथम पीएम मोदी का आभार जताया की उनकी दूरगामी सोच के चलते आज घर घर तिरंगा लहराया जा रहा है, आज की युवा पीढ़ी अब अपने पूर्वजों का वास्तविक इतिहास जान रही है। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पूर्व में किए गए सामाजिक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि आगे भी जहां मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी उपलब्ध रहूंगा। रक्तदान शिविर के दौरान रक्तवीरों के द्वारा संस्था को 55 यूनिट रक्तदान किया गया जिसके लिए कार्यक्रम संयोजक सोनू जालान ने सभी रक्तवीरों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के सभी प्रबुद्धजन,शाखा के सभी सदस्य,नारीशक्ति एवं बच्चों की उपस्थिति रही एवं बच्चों द्वारा किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की सभी ने सराहना की। ब्लड बैंक के प्रमुख श्री सुभाष पांडेय व भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा श्रीमती बबिता जसरासरिया की उपस्थिति रही। शाखा अध्यक्ष एवं संयोजक ने रक्तदान करने की जरूरत एवं उससे मिलने वाले शारीरिक लाभ के बारे में सभी को बताया एवं आमजनमानस से रक्तदान एवं उससे किसी के जीवन की रक्षा करने के लिए सभी से अपील की। कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय देने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विष्णु रूंगटा,संदीप सराफ,श्यामसुंदर डालमिया, अशोक शर्मा,अनिल खंडेलिया,युगल किशोर जालान ज,भोलानाथ जालान, अजीत रूंगटा,विनय रूंगटा,संपत शर्मा,प्रदीप अग्रवाल,सौरभ डालमिया,पारितोष रूंगटा,दीपक रूंगटा,आशुतोष रूंगटा आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment