गोकशी, मारपीट, बलवा में संलिप्त रहें हैं, होगी निगरानी
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा गोकशी व मारपीट, बलवा में संलिप्त रहें 4 अपराधियों के विरूद्ध थाना मुबारकपुर, थाना रानी की सराय व थाना बरदह की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। जिन अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है उनमें मो0 दाउत पुत्र एखलाक निवासी ग्राम इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर थाना आजमगढ़ (गोकशी) के विरूद्ध कुल 05 मुकदमें पंजीकृत है। जनपद अम्बेडकरनगर के थाना कोतवाली में 05 मुकदमें पंजीकृत है। इरशाद पुत्र स्व0 अब्दुल अजीज निवासी पुरारानी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ (गोकशी) के विरूद्ध कुल 8 मुकदमें पंजीकृत है। जनपद अम्बेडकरनगर के थाना कोतवाली में 5 मुकदमें तथा थाना मालीपुर में 3 मुकदमें पंजीकृत है। मो0 उमर पुत्र स्व0 अशफाक अहमद निवासी सोनवारा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (मारपीट/बलवा) के विरूद्ध कुल 3 मुकदमें पंजीकृत है। थाना बरदह में 2 मुकदमें तथा थाना रानी की सराय में 1 मुकदमा पंजीकृत है। सुफियान उर्फ लड्डन पुत्र इजराइल निवासी मुहम्मदपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ (मारपीट/बलवा) (मुख्तार अंसारी के गैंग के सदस्य शाहजमा उर्फ नैय्यर का साथी) के विरूद्ध कुल 6 मुकदमें पंजीकृत है। जनपद आजमगढ़ के थाना बरदह में 5 मुकदमें तथा थाना सरायमीर में 1 मुकदमा पंजीकृत है।
Blogger Comment
Facebook Comment