आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम गैंगस्टर के मामले में वांछित एवं 25 हजार ईनाम घोषित अपराधी को क्षेत्र के खालिसपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक व .303 बोर तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। जिला प्रशासन की संस्तुति पर बिलरियागंज पुलिस ने जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के देवापार ग्राम निवासी नदीम पुत्र अकरम को बीते 13 अप्रैल को गैंगस्टर एक्ट के तहत पाबंद किया था। फरार चल रहे नदीम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा बीते दो अगस्त को उसपर 25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित कर दिया गया। सोमवार की शाम जीयनपुर कोतवाल ने खालिसपुर मोड़ से वांछित नदीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से बिना नंबर की चोरी की बाइक व असलहा बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त पर पूर्व में जिले के विभिन्न थानों में आठ संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment