फूलपुर के चमावां और अंबारी में सघन चेकिंग अभियान चला
आजमगढ़: सरकार द्वारा दी जा रही एकमुश्त समाधान योजना के बाद भी विद्युत बिल न जमा करने वाले 15 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन विभाग ने काट दिया। साथ ही विद्युत चोरी के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया। फूलपुर उपकेंद्र के अवर अभियंता निखिल शेखर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के चमावां और अंबारी में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चमावां और अंबारी में 15 बड़े बकाएदारों की बिजली काटी गई। इस दौरान लगभग ढाई लाख रुपये के राजस्व की वसूली की गई। चोरी से विद्युत का उपभोग करने वाले दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। अवर अभियंता ने बताया कि लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चमावां और अंबारी में चेकिंग की गई। सरकार द्वारा दी जा रही छूट के बाद भी जिन लोगों ने बकाया जमा नहीं किया उनकी बिजली काटी गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment